- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- New Cycle Track Will Be Built From Laltipara Park To Number Six Intersection
निर्माण कार्य:लालटिपारा पार्क से छह नंबर चौराहे तक बनेगा नया साइकिल ट्रैक
- कॉपी लिंक
शहर में एक और साइकिल ट्रैक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मुरार स्थित लालटिपारा में बने शहर के सबसे बड़े पार्क के चारों ओर प्रस्तावित यह साइकिल ट्रैक छह नंबर चौराहे से जोड़ा जाएगा। करीब पांच किलाेमीटर इस ट्रैक काे स्मार्ट सिटी कार्पाेरेशन तैयार करेगा।
नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के एक्जूकेटिव डायरेक्टर संदीप माकिन ने इसका एस्टीमेट बनाने के लिए कार्पोरेशन की सीईओ जयति सिंह से कहा है। गाैरतलब है कि 2018 में 2.5 करोड़ रुपए खर्च कर नगर निगम ने पहला साइकिल ट्रैक तैयार किया था, लेकिन इसका अभी भी सही से उपयाेग नहीं हाे रहा है।
स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा शहर में 500 साइकिलें चलवाई जा रही हैं। जगह-जगह साइकिल स्टैंड बनाए गए हैं, लेकिन ये सभी साइकिलें बाधा रहित ट्रैक या जर्जर हो चुके ट्रैक की जगह मुख्य मार्गाें पर चलाईं जा रही हैं। अभी गांधी रोड, यूनिवर्सिटी तिराहा, एजी ऑफिस से साइंस कॉलेज, चंद्रबदनी नाका, कुलपति बंगले से हाईकोर्ट तिराहा पर साइकिल ट्रैक बना हुआ है।
नया ट्रैक 5 किमी का होगा ^लालटिपारा पर बन रहे पार्क के चारों तरफ साइकिल ट्रैक बनाने का प्लान है। यह छह नंबर चौराहे तक रहेगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन एस्टीमेट बनाकर देगा, तब आगे काम करेंगे। -संदीप माकिन, आयुक्त, नगर निगम